शिवपुरी:-मुस्लिम समाज के लोगो ने कलेक्टर के नियमो का उड़ाया मजाक,नही दे रहे अपना डेटा।

-कलेक्टर ने आर्थिक जनगणना शुरू होने से पहले ही एक नोटिस जनता के लिए दिया था,फिर भी हुआ उसका बहिस्कार।

शिवपुरी ब्यूरो।अमरीश यादव
खबर शिवपुरी, कमला गंज एव अन्य मुस्लिम क्षेत्रों से आ रही है जहाँ पर csc vle सुपरवाइजर आर्थिक जनगणना SL1 करने के लिए गए,तब उन vle को मुस्लिम समाज के लोगो ने अपना डेटा देने से मना कर दिया,और अपनी कालोनियों से खदेड़कर, गाली गलौज देकर भगा दिया।

1.अब प्रश यह उठता है कि जब जिला स्तर पर ही ये कार्यनामे चल रहे हैं तो ग्रामीण क्षेत्रों में क्या होगा?
2.क्या कलेक्टर मेडम को इन मुसलमानो द्वारा डेटा न दिये जाने की खबर है ही नही?
3.कलेक्टर की आर्थिक जनगणना Sl1 को लेकर सभी जिला वासिओ को नोटिस दिया गया था,फिर भी नियमों की अबेहलना।
अब देखना यह होगा कि शासन,प्रशासन चुपचाप बैठती है या कोई कार्यवाही करती है।