Kanpur-बाईक सवार फिसल कर गिरे गम्भीर चोट आयी......

बाईक सवार फिसल के गिरने से गम्भीर घायल


भीतरगांव। साढ़ थाना क्षेत्र के सरसौल रोड पर अमौर गेट के पास तेज रफ्तार बाईक सवार युवक फिसल कर गिर गए जिससे दोनो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची साढ़ पुलिस घायलों को आनन-फानन मे सीएचसी भेजा है जहां दोनो घायलों का उपचार जारी है
जानकारी के अनुसार महराजपुर थाना क्षेत्र के फुफुआर गांव निवासी राधे श्याम कुशवाहा ३३ वर्ष अपने गांव के साथी शिव कुमार कुशवाहा ३६ वर्ष के साथ किसी काम से जहनाबाद गए थे वापस आते समय लगभग 5:30 सांम को जैसे ही वह दोनो अमौर गेट के सामने पहुंचे ही थी कि तभी अचानक एक बकरी दौड़ कर सामने आ गई जिसे बचाने के चक्कर मे गाड़ी मे अचानक तेज ब्रेक लगा दी जिससे बाईक अनियंत्रित होकर रोड से नीचे खड्ढ मे जा गिरे जिससे दोनो युवक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए ग्रामीणो ने आनन-फानन मे पुलिस व सीएचसी एम्बूलेंश को फोन किया पांच मिनट के अंदर पुलिस मौके पर पहुंच कर कुछ देर बाद आयी एम्बूलेंश मे दोनो घायलो़ को सीएचसी भीतरगांव भेजा जहा दोनो घायलों का उपचार जारी था खबर लिखे जाने तक दोनो घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही थी साढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि युवकों की हालत खतरे से बाहर है परिजनों को सूचना कर दी गयी है जो मौके पर पहुंच चुके हैं।