बरेली पीलीभीत हाईवे पर स्थित द ब्रदर ढाबा पर बदमाशों ने किया 50 वर्षीय व्यक्ति पर जानलेवा हमला।सूचना पर पहुंची पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ आरोपियों को दबोचा,एक फरार। 

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

बरेली पीलीभीत हाईवे पर स्थित द ब्रदर ढाबा पर बदमाशों ने किया 50 वर्षीय व्यक्ति पर जानलेवा हमला।सूचना पर पहुंची पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ आरोपियों को दबोचा,एक फरार।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी क्षेत्र के पीलीभीत बरेली हाईवे पर द ब्रदर ढाबे पर कल बीती शाम कुछ बदमाशों ने चंद्रसेन पुत्र चेतराम निवासी ग्राम चंद दांडी थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत पर पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला कर दिया।चंद्रसेन नामक 50 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी जान गन्ने के खेत में भाग कर बचाई है।वहीं जानलेवा हमले के शिकार व्यक्ति चंद्रसेन की सूचना पर पहुंची थाना जहानाबाद पुलिस ने मौके से कुछ व्यक्तियों को अवैध तमंचे के साथ पकड़ लिया।मीडिया को जानकारी देते हुए कोतवाल जहानाबाद मनोज कुमार मिश्रा के द्वारा मीडिया को बताया गया है कोतवाली क्षेत्र के ढाबे पर कुछ बदमाशों के द्वारा फायरिंग की गई है लिखित शिकायत पत्र के आधार पर प्रेमपाल उर्फ हेमपाल पुत्र जमुना प्रसाद निवासी ग्राम चांद दांडी थाना जहानाबाद एवं वीरेंद्र पुत्र नन्हेंलाल निवासी ग्राम डांडिया भिसौडी थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत तथा दो एन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 109,351 (2),3(5) के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर वीरेंद्र,कपिल कुमार,डब्लू रस्तोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,फरार आरोपी प्रेमपाल उर्फ हेमपाल की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहे हैं जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।अग्रिम विधि कार्रवाई जारी है।