फांसी पर लटका मिला पंचायत सहायक का शव

अमित श्रीवास्तव

शिवगढ़ रायबरेली। थाना क्षेत्र के खजुरों गांव की पंचायत सहायक का शव, संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से लटका मिला, प्राप्त जानकारी के अनुसार रिचा पुत्री राजकुमार वर्मा की नियुक्ति कुछ ही महीनों पहले ग्राम पंचायत की पंचायत सहायक के पद पर हुई थी, रविवार को रिचा का शव अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटकता मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया, आनन फानन में उसे सी एच सी शिवगढ़ पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पी एम की भेज दिया ।