छात्र छात्राओं को बताए गए पत्रकारिता के विभिन्न आयाम 

अमित श्रीवास्तव

शिवगढ़ रायबरेली। केन्द्रीय विद्यालय शिवगढ़, रायबरेली में गुरूवार को पीएमश्री परियोजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को पत्रकारिता के विभिन्न आयामों एवं इसमें रोजगार के अवसरों से अवगत कराने के लिए विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। विशेष व्याख्यान में अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित एनडीटीवी के वरिष्ठ संवाददाता एवं पत्रकारिता के विभिन्न संस्थानों से जुड़े प्राध्यापक फैज़ अब्बास ने विद्यार्थियों का ज्ञानार्जन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ स्नातकोत्तर शिक्षक जयनारायण यादव द्वारा मुख्य अतिथि वक्ता फैज़ अब्बास एवं विशेष अतिथि पत्रकार बृजेश शुक्ला को हरित भेंट प्रदान कर तथा बैच लगाकर स्वागत करने के साथ हुआ। तत्पश्चात अपने वक्तव्य में मुख्य अतिथि वक्ता ने पत्रकारिता की उपयोगिता, तकनीकी शब्दावली, प्रचलित पत्रकारिता के विभिन्न क्षेत्र, दिनों दिन बढ़ती चुनौतियां, सही और सटीक खबर के प्रसारण के मूलभूत सिद्धांत, सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित होने वाली भ्रामक सूचनाओं के प्रति सही समझ का विकास, सोशल मीडिया एवं ओटीटी माध्यम से प्रसारित बिना सेंसर की सामग्री के प्रति विचारणीय दृष्टिकोण तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे की शिक्षा के लिए प्रमुख कोर्स एवं संस्थानों पर विस्तार से परिचर्चा की। अतिथि वक्ता ने विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में शामिल पीत पत्रकारिता, खेल पत्रकारिता, वॉच डॉग पत्रकारिता, फीचर लेखन, आलेख लेखन, सूचना लेखन, संपादक के नाम पत्र, रिपोर्ट लेखन आदि के विषय में भी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपने प्रश्नों और शंकाओं को भी रखा, जिनका मुख्य वक्ता द्वारा उत्तर एवं उचित समाधान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षक अवधेश कुमार, महेश शुक्ला, प्रशांत कुमार, आशीष सिंह, सतानन्द यादव, संदीप कुमार, मनीष द्विवेदी, उत्कर्ष चौहान, नितिन सोनी विद्यार्थी सिद्धार्थ, अथर्व गुप्ता, अनुभव पाण्डेय, रौनक यादव सहित सभी का विशेष योगदान रहा।