भारतीय मजदूर संघ, बालको कर्मचारी एवं सैकड़ो महिलाओं ने परसाभाटा चौक में किया चक्का जाम

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)कोरबा जिले के बाल्को अल्युमिनियम प्लांट में एक बार फिर से भारतीय मजदूर संघ, बालको कर्मचारी एवं सैकड़ो महिलाओं ने तीर धनुष के साथ धरना पर बैठे हैं। चोटिया भुस्थापित एवं श्रमिकों की समस्या को लेकर धरना पर बैठे हुए हैं। �मिली जानकारी के अनुसार भारतीय मजदूर संघ एवं बालको प्रबंधन का बैठक एसडीएम द्वारा बालको थाना में आयोजित की गई थी। लेकिन बैठक में मांगो की समस्या का समाधान न होने से हड़ताल पर बैठे श्रमिक परसाभाटा बालको गेट के सामने धरना प्रदर्शन बैठ चुके हैं।