गंगा श्री सिनेप्लेक्स टॉकीज हाउस फूल, पुष्पा 2 को दर्शकों ने दिया ढेरों प्यार।

बैकुंठपुर। जिला मुख्यालय स्थिति गंगा श्री सिनेप्लेक्स टॉकीज हाल में पुष्पा 2 मूवी को ले कर दर्काशको में काफी उत्साह देखा गया पुष्पा 2 के लिए सिनेमा घरों में 2 दिन पहले से ही टिकीट बुकिंग के लिए सिनेमा घरों में लाइन लगी रही जिसके बाद गुरुवार को दर्शकों ने सिनेमा घरों मे पहुंचे,जहां पुष्पा 2 मूवी अपने दोस्तों,परिवार के साथ देखा गया पुष्पा 2 मूवी को ले कर दर्शकों ने बताया कि पुष्पा 2 मूवी एक्शन, रोमांस, भावनात्मक से परिपूर्ण है मूवी में अल्लू अर्जुन, रश्मिका ने बहुत ही अच्छा किरदार निभाया है जिसकी प्रशंसा सभी कर रहे है पुष्पा 2 ने आल इंडिया में पहले ही दिन अच्छी खासी कलेक्शन कर चुकी है कलेक्शन की बात करे तो लगभग 28 हजार 50 करोड़ का आकड़ा सामने आ रहा है

क्या कहा Cineplex के संचालक ने ?

सिनेप्लेक्स के संचालक आस्तिक शुक्ला ने पुष्पा 2 मूवी को ले कर कहा 2 दिन पहले से ही हमारे यहां एडवांस बुकिन चालू रही जिसमें पुष्पा 2 के फैन भी काफी संख्या में पहुंच कर एडवांस टिकिट बुक करवाया, हमारे Cineplex टॉकीज में काफी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी रही टिकिट की बात की जाए तो 100 रुपए से 300 रुपए तक प्राइस रखी गई थी हमारे द्वारा पुष्पा 2 के फैंस के लिए फोटो सेंशन के लिए अल्लू अर्जुन के बैनर भी लगाए गए थे दर्शकों ने भी फोटो क्लिक करवाया गया है।