पीलीभीत में शादी का झांसा देकर विधवा महिला के साथ युवक ने बनाए शारीरिक संबंध,शिकायत पर जहानाबाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज।

पीलीभीत में शादी का झांसा देकर विधवा महिला के साथ युवक ने बनाए शारीरिक संबंध,शिकायत पर जहानाबाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।�

पीलीभीत जनपद �के थाना जहानाबाद पुलिस को लिखित रूप से शिकायत पत्र देकर एक विधवा महिला के द्वारा शिकायत पत्र में बताया गया है प्रार्थिनी थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव की निवासी है प्रार्थनी की शादी मंगली प्रसाद पुत्र ईश्वरी प्रसाद के साथ हुई थी।परंतु मंगली प्रसाद की लगभग 4 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है।प्रार्थनी के पति की मृत्यु के बाद प्रेमपाल मोर्य पुत्र नारायण लाल निवासी ग्राम अबूदांडी थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत ने प्रार्थनी को अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसा लिया और कहने लगा कि मैं तुम्हारे साथ शादी कर लूंगा,तुम्हें कोई परेशानी नहीं होगी और प्रेमपाल उपरोक्त प्रार्थिनी को शादी का झांसा देकर पिछले 4 वर्षों से लगातार प्रार्थनी के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। प्रेमपाल उपरोक्त प्रार्थिनी को अपने साथ कंपनी में नौकरी कराने हेतु रुद्रपुर भी ले गया था।प्रेमपाल उपरोक्त ने प्रार्थनी के नाम पर ₹30000 का ऋण ले रखा है तथा प्रार्थनी से 13000 रुपए भी उधार लिए हैं। मांगने पर गाली गलौज करता है तथा जान माल की धमकियां भी दे रहा है। दिनांक 2 दिसंबर 2024 को समय लगभग सुबह 7:30 बजे प्रेम पाल मौर्या उपरोक्त प्रार्थिनी के घर आया और प्रार्थनी के साथ छेड़छाड़ करते हुए अशलील हरकतें करने लगा।विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग गया है।पीड़ित विधवा महिला ने शिकायत पत्र देकर थाना जहानाबाद पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।उपरोक्त प्रकरण पर थाना जहानाबाद प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा के द्वारा बताया गया है शिकायत पर थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा आरोपित प्रेम पाल मौर्य पुत्र नारायण लाल निवासी ग्राम अबूदांडी थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत के खिलाफ धारा 69,352, 351(2)74 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।विधिक करवाई जा रही है।