दूधिया खुर्द रेलवे स्टेशन के समीप रेल पटरी टूटने का वीडियो वायरल।

पीलीभीत। रेल पटरी के टूटने का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लोग वता रहे हैं कि चटाक से टूटने की आवाज के साथ रेल लाइन टूट गई। वायरल वीडीओ में टूटी रेलवे ट्रैक दूधिया खुर्द रेलवे स्टेशन की वताई जा रही है। स्थानीय लोगों के द्वारा टूटी हुई ट्रैक का वीडियो वनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।