अजब 1 दिसंबर गुरु प्रकाश पर्व पर निकलेगी सतनाम शोभा यात्रा

मुंगेली । सतनामी समाज और अखिल भारतीय सतनाम सेना जिला मुंगेली द्वारा 1 दिसंबर 2024 को गुरु प्रकाश पर्व पर भव्य सतनाम शोभा यात्रा का आयोजन कृषि उपज मंडी परिसर, मुंगेली में किया जाएगा। सुबह 10 बजे धर्मगुरु राजा गुरु बालदास साहेब सतनाम ज्योति कलश की स्थापना करेंगे। शोभा यात्रा सतनाम भवन से प्रारंभ होकर गुरु घासीदास चौक, पुराना बस स्टैंड, बलानी चौक, पद्मा चौक, सुभाष कॉलोनी चौक होते हुए कृषि मंडी में समाप्त होगी। पंथी दल, अखाड़ा दल और शौर्य प्रदर्शन दल यात्रा को आकर्षक बनाएंगे। दोपहर 12 बजे सतनाम भजनों की प्रस्तुति होगी और शाम 4 बजे कृषि मंडी स्थल में धर्मगुरुओं के प्रेरणादायक प्रवचन होंगे। गुरु बालदास साहेब, गुरु खुशवंत साहेब, गुरु सोमेश बाबा और गुरु सौरभ साहेब समाज को एकता और समरसता का संदेश देंगे। सतनामी समाज,अखिल भारतीय सतनाम सेना ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है। उक्त जानकारी अरविंद बंजारा मीडिया प्रभारी ने दी है।