टाइगर रिजर्व पीलीभीत के कार्यालय में वन्य जीव से प्रभावित परिवारों से संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन,वन्य जीवों से प्रभावित परिवारों की दुर्घटना के बाद सरकार और वन विभाग से क्या अपेक्षा

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

टाइगर रिजर्व पीलीभीत के कार्यालय में वन्य जीव से प्रभावित परिवारों से संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन,
वन्य जीवों से प्रभावित परिवारों की दुर्घटना के बाद सरकार और वन विभाग से क्या अपेक्षाएं हैं इस पर किया गया संवाद।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व एवं विश्व प्रकृति निधि-भारत वन्यजीवों के संयुक्त तत्वावधान में वन्य जीवों से प्रभावित परिवारों की दुर्घटना के बाद सरकार और वनविभाग से क्या अपेक्षाएं हैं,पर संवाद कायम करने हेतु प्रभागीय वनाधिकारी पीलीभीत टाइगर रिजर्व के कार्यालय में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।संवाद कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी पीलीभीत टाइगर रिजर्व मनीष सिंह ने कहा कि टाइगर रिजर्व की ओर से आपको जो सहायता पूर्व में मिली है, वर्तमान में आपके परिवारों को किन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, टाइगर रिजर्व से आप क्या अपेक्षाएं रखते हैं हम किस प्रकार से आपकी सहायता कर सकते हैं इस पर प्रभावित परिवारों से संवाद स्थापित किया गया।कार्यक्रम में प्रभावित परिवारों ने बताया कि उनके आगे आजिविका की समस्या का सामना करना पड़ा है।प्रभावित परिवारों ने प्रधानमंत्री आवास,राशन कार्ड,बच्चों की शिक्षा,वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन दिलवाने की अपेक्षा की है। पीड़ित परिवार की सरकार एवं वन विभाग से उनकी अपेक्षाओं के संबंध में एक-एक परिवार से चर्चा की गई बैठक में वर्ष 2020 से 24 तक 55 परिवार वन्य जीव से प्रभावित रहे।आज 26 परिवारों से संवाद किया गया।कार्यक्रम संचालन नरेश कुमार वरिष्ठ परियोजना अधिकारी डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में देवल कदम,राहुल कुमार का सहयोग रहा है।