प्रॉपर्टी डीलर की कार से 25.81 लाख की चोरी, कचहरी के बाहर हुई घटना

बरेली शातिरों ने कचहरी के बाहर खड़ी प्रॉपर्टी डीलर की कार से बुधवार को दिनदहाड़े लाखों रुपये पार कर लिए।रजिस्ट्री कराने कचहरी में आए प्रॉपर्टी डीलर की कार से शातिरों ने 25.81 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले राहुल भटनागर प्रापर्टी डीलर का काम करते हैं। वह बुधवार को अपने एक ग्राहक की रजिस्ट्री करने कचहरी गए थे। पहले एक चेक जमा करना था, इसलिए 25.81 लाख रुपयों से भरा बैग कार में ही छोड़कर चले गए थे। जब लौटकर आए तो गाड़ी में बैग नहीं था। यह देख उनके होश उड़ गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल की, लेकिन शातिरों का पता नहीं चला है।