पीलीभीत में कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र में तेज रफ्तार i 20 चार पहिया गाड़ी खाई में पलटी। चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुआ हादसा।गाड़ी में सवार लोगों को आई मामूली चोटें।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत

*पीलीभीत में तेज रफ्तार i 20 चार पहिया गाड़ी खाई में पलटी।चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुआ हादसा।गाड़ी में सवार लोगों को आई मामूली चोटें।*

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र में पीलीभीत जहानाबाद अप्सरा नदी के पास आज सुबह समय लगभग 6 बजे के समय पीलीभीत की ओर से आ रही तेज रफ्तार i 20 चार पहिया गाड़ी हाईवे किनारे गहरी खाई में जाकर पलट गई है जिसमें गाड़ी में सवार दो लोगों को मामूली चोटे आई हैं।बताया जा रहा है गाड़ी चालक मोहम्मद हसन पुत्र अनवार अहमद निवासी अमरिया थाना अमरिया जनपद पीलीभीत आज सुबह पीलीभीत से अपने घर औशाद पुत्र खलील अहमद निवासी अमरिया के साथ थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम पिंजरा जा रहे थे।रास्ते में कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र में अफसरा नदी से 200 मीटर की दूरी पर मोहम्मद हसन को नींद की झपकी आ गई जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गई है।गाड़ी में सवार दोनों लोगों को हल्की मामूली चोटे आई हैं।पूरे मामले की जानकारी कोतवाल जहानाबाद मनोज कुमार मिश्रा के द्वारा दी गई है।