तेज रफ्तार ओवरलोड धान के कट्टों से भरा ट्रक पलटा, एक साइड हुई ब्लॉक, पीलीभीत में थाना जहानाबाद क्षेत्र में बरेली पीलीभीत ओवर ब्रिज मुख्य मार्ग की घटना।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

तेज रफ्तार ओवरलोड धान के कट्टों से भरा ट्रक पलटा, एक साइड हुई ब्लॉक,
पीलीभीत में थाना जहानाबाद क्षेत्र में बरेली पीलीभीत ओवर ब्रिज मुख्य मार्ग की घटना।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद की ललौरी खेड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र में बने ओवर ब्रिज मुख्य मार्ग पर ओवरलोड डांस के कट्टों से भरा ट्रक तेज रफ्तार के चलते पलट गया जिससे रोड की एक साइड पूरी तरह से ब्लॉक हो गई जिससे आवागमन करने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा।आपको बता दें तमाम सख्ती के बावजूद भी वाहनों में ओवरलोड तरह से सामान को भरा जा रहा है जिससे सड़क हादसे होते रहते हैं।