झांसी अग्निकांड के बाद डीएम पीलीभीत के निर्देश पर हरकत में आया पीलीभीत अग्निशमन विभाग,सीएफओ ने स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय पीलीभीत का निरीक्षण कर उपकरण लगाने के स्थान को किया चिन्ह

झांसी कांड के बाद नींद से जागा पीलीभीत अग्निशमन विभाग,सीएफओ ने स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय पीलीभीत का निरीक्षण कर उपकरण लगाने के स्थान को किया चिन्हित।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।


झांसी अस्पताल आग कांड के बाद पीलीभीत जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है।आपको बता दे जिलाधिकारी पीलीभीत संजय कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में अग्निशमन विभाग गहरी नींद से जागा है,इसी क्रम में सीएफओ अनुराग सिंह के द्वारा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय पीलीभीत का निरीक्षण किया गया है।जिसमें आपातकालीन स्थिति में लगी आग को बुझाने सिलेंडरों को लगाए जाने के लिए स्थानों को चिन्हित किया गया है।अग्निशमन अधिकारी अनुराग सिंह ने मीडिया को बताया है सभी स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और कर्मचारियों को आग बुझाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।सिलेंडर लगाने के लिए स्थान को चिन्हित किया गया है।पूर्व में अग्निशमन बुझाने के सिलेंडर लगाने के लिए बजट की कमी आ आ रही थी जो अब पूरी हो जाएगी।