पहले कोहरे में रोडवेज ने मारी ट्रक में टक्कर, कई घायल

फ़िरोज़ाबाद।थाना रजावली की सीमा में टूण्डला एटा रोड पर पड़ने वाले ग्राम उम्मरगढ़ इमलिया में गुरुवार को एटा की तरफ से आ रही एटा डिपो की रोडवेज ने उसी तरफ से आ रहे ट्रक में कोहरे के कारण दिखाई नही देने पर पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और मौके से टूण्डला की तरफ निकल गयी। सूचना पर थाना पुलिस रजावली ने रोडवेज को नगला बीच रोक लिया। रोडवेज में घायल लगभग आधा दर्जन लोंगो देवेंद्र कुमार पुत्र बलवीर सिंह निवासी पटियाली कासगंज,अभिषेक पुत्र रिंकू चौहान निवासी सिढ़पुरा कासगंज, रिंकी पत्नी विष्णु निवासी ट्रांस यमुना आगरा, अवधेश पुत्र रामदीन निवासी एटा,फैजान पुत्र यूनिस खान निवासी पटियाली कासगंज, इमरान पुत्र इकराम निवासी खेरिया एका फ़िरोज़ाबाद आदि को उपचार हेतु जिला अस्पताल फ़िरोज़ाबाद भिजवाया।