मदरसा परिसर में केक काट कर मनाया गया प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन,

कुशीनगर जटहा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत जहीरुल उलूम निशा गर्ल्स मदरसा के प्रांगण में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिन मदरसा के संयोजक जहीरूद्दीन अंसारी एवं अध्यक्ष बशीरुन निशा के अध्यक्षता में बाल दिवस के रूप में मनाया गया भारत के प्रथम, यशस्वी आधुनिक भारत के निर्माता महान स्वतंत्रता सेनानी प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु का जन्मदिवस (बाल दिवस के रूप में बहुत हर्षोल्लास से मनाया गया इस अवसर स्कूल मदरसा के अध्यक्ष बसीरून निशा संयोजक जहीरुद्दीन अंसारी प्रबंधक अबुलैश अंसारी ने जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर स्कूल में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। प्रबंधक अबुलैश अंसारी ने जवाहर लाल नेहरू के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भारत को ब्रिटिश सरकार से आजाद कराने के लिए चलाए गए आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई, और भारत माता को परतंत्रता की बेड़ी से आजाद कर स्वतंत्र एवं आधुनिक भारत की नींव रखी।जवाहर लाल नेहरू को बच्चो के प्रति बेहद प्रेम और स्नेह था बच्चे भी उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे।बच्चो के प्रति बेशुमार प्रेम और स्नेह और लगाव के चलते वह अपना जन्मदिन प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाते थे।आधुनिक भारत के निर्माता चाचा नेहरू हमेशा कहते थे कि भारत के स्वर्णिम विकास एवं निर्माण में बच्चो की अहम भागीदारी है, आज के ये बच्चे ही देश का भविष्य है। वे सदैव बाल अधिकार, विकास और सुधार के पक्षधर रहे। इस अवसर पर प्रधनाचार्य सलमा खातून रुबीना खातून अब्दुल कलाम आजाद नैना रौनियार रबेतून निशा एवं स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।