मारपीट करना और जान से मारने की धमकी देने पर पांच के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

महराजगंज रायबरेली ।मारपीट करना और जान से मारने की धमकी देने पर सुसंगत धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा वादी तेज बहादुर पुत्र राम केवल निवासी ग्राम जेतुवा टप्पे थाना महराजगंज जनपद रायबरेली ने बताया कि विपक्षी राम सजीवन पुत्र नकछेद दिवाकर पुत्र राम सजीवन बेचू लाल पुत्र सुखई अमित पुत्र बेचू लाल शुभम पुत्र राम केवल निवासीगण जेतुवा टप्पे थाना महराजगंज के द्वारा वादी के गांव के लड़के शैलेंद्र के साथ गाली गलौज देते हुए मारपीट करना तथा जान से मारने की धमकी देना ।वहीं कोतवाली पुलिस ने वादी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।