बालको छठ घाट में व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, निर्जला व्रत का हुआ समापन.. हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़

CITIUPDATE NEWS (संतोष सारथी) - छत्तीसगढ़ समेत कोरबा जिले में भी उगते सूरज को अर्घ्य देने जिले के विभिन्न छठ घाटों में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी, इसी कड़ी में शुक्रवार की सुबह बालको के राम मंदिर के समीप मौजूद बालको छठ घाट में भी लोगों का जनसैलाब देखने को मिला।

नहाए खाए से प्रारंभ हुए छठ अनुष्ठान का समापन आज उगते सूर्य को देकर किया गया। इस दौरान छठ घाट में सुबह से ही आतिशबाजियों एवं ढोल ताश के साथ लोग छठ महापर्व के रंग में रंगे हुए नजर आए।यह चार दिवसीय त्योहार भक्तों के संयम, भक्ति और संकल्प का प्रतीक है।

सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का हुआ समापन

चार दिवसीय चलने वाले इस व्रत का समापन प्रति महिलाओं ने भगवान भास्कर को प्रातः काल में अर्घ्य देकर किया। इस दौरान बड़ी संख्या में व्रती महिलाएं एवं उनके परिजनों ने भगवान को प्रणाम करते हुए व्रत का परायण भी किया।

घाट में लगी रही लोगों की भीड़

बालको के छठ घाट में छठ पर्व मनाने वालों के साथ ही इस पर्व को रीति रिवाज को देखने के लिए नगर वासियों की भी भारी भीड़ देखने को मिला जहां विभिन्न क्षेत्र के लोग घाट में पहुंचकर इस दृश्य का आनंद लेते हुए नजर आए।