जंक्शन पर गुंडागर्दी के बल पर अवैध वसूली का आरएसी ने किया विरोध

बरेली। मंडलीय रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे मुरादाबाद को ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी ने स्टेशन मास्टर बरेली जंक्शन के माध्यम से ज्ञापन भेजते हुए बताया कि जंक्शन के बाहर निजी वाहनों तथा ई रिक्शा टेंपो चालकों से 24 घंटे गुंडागर्दी के बल पर अवैध वसूली की जा रही है ठेकेदारों एवं उनके लडको ने स्टैंड के लिए निर्धारित क्षेत्र से बहुत बाहर तक सार्वजनिक स्थान पर आम रास्ते को अपनी जागीर मान लिया है पुलिस चौकी एवं नुक्कड़ पर पान भंडार के पास ही ई रिक्शा एव टेंपो रोक लिए जाते हैं एवं यात्रियों को भारी सामान के साथ कितनी दूरी का रास्ता मजदूर की तरह तय करना पड़ता है जो ई-रिक्शा एवं टेंपो चालक कुछ आगे बढ़ते हैं तो उनके साथ गाली गलौज कर कम से कम 30 रुपए छीन लिए जाते हैं जिससे चालकों का उत्पीरण हो रहा है। अक्सर ऐसी गुंडागर्दी करने वाले ठेकेदारों की वजह से बुजुर्ग एवं बच्चों को परेशानी हो रही है गरीब नागरिकों को इस मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी ने मांग की है कि स्टेशन पर जो लोग अपने निजी वाहन लेकर जाते हैं वह वाहन को खड़ा करके कहीं जाते हैं तो उन्हीं से पर्ची कटनी चाहिए अन्यथा जो व्यक्ति गाड़ी के अंदर मौजूद है उनकी पर्ची नहीं कटनी चाहिए जबरन वसूली का विरोध करने पर ठेकेदार के गुर्गे लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाते हैं जिसे जो लोग अपने परिवार को स्टेशन तक छोड़ने जाते हैं उनकी सुरक्षा भी खतरे में है। ज्ञापन माध्यम से मांग की गई है कि उक्त मामले को संज्ञान में लेकर ऐसा उत्पीरण बंद किया जाए। ज्ञापन देने वालो में महानगर अध्यक्ष सईद सिब्तैनी के साथ हसिफ सलीम, मोहम्मद जुनैद, मोहम्मद युंसुफ़, फुरखान, कासिफ रजा, सैयद मुशर्रफ, रिजवान, दिलशाद, याकूब आदि मौजूद थे।