विश्व प्रकाश चतुर्वेदी ब सुबोध ने मनाया डा.सोनेलाल का परिनिर्वाण दिवस

फर्रुखाबाद। विश्व प्रकाश चतुर्वेदी ने की सरकार से डॉक्टर सोनेलाल पटेल को भारत रत्न देने की मांग,प्राप्त जानकारी के अनुसार शमसाबाद के रजलामई स्थित एक विद्यालय में पार्टी के कार्यकर्ता विश्व प्रकाश चतुर्वेदी एडवोकेट ब अपना दल एस के वरिष्ठ नेता सुबोध गंगवार के नेतृत्व में पार्टी के संस्थापक यशाःकयी डा.सोनेलाल पटेल जी के परि निर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे कायमगंज विधान सभा के पूर्व विधायक अमर सिंह खटीक ने डा.पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए,जिसके बाद विद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि यशाःकयी डा.सोने लाल पटेल ने काफी संघर्षों ब कड़ी मेहनत के बाद अपना दल पार्टी का गठन किया था तथा गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया,उन्होंने हमेंशा दबे कुचले शोषितों वंचितों के हक की लड़ाई लड़ी,पूर्व विधायक ने कहा कि यदि हमारा क्षेत्र के लोग जरा सा भी डा.साहब के मिशन को तवज्जो दिए होते तो प्रदेश के मुख्यमंत्री सोने लाल पटेल जी होते,बह मुख्य मंत्री ही नहीं देश के प्रधान मंत्री होते,इसी त्याग की वजह से उन्हें यशाःकयी की उपाधि प्राप्त हुई,उन्होंने बच्चों से कहा कि आप देश का भविष्य हैं,आप अपने परिश्रम और अनुभव से भारत माता को कहां ले जाएंगे,ये तुमको तय करना होगा,आप इस देश का भविष्य हैं,वहीं अपना दल एस के निवर्तमान प्रदेश मीडिया सचिव बौद्धिक मंच विश्व प्रकाश चतुर्वेदी एडवोकेट ने कहा कि हमे डा.सोनेलाल पटेल के बताए हुए मार्ग पर चलना है,उन्होंने भारत सरकार से डा.सोने लाल पटेल को भारत रत्न देने की भी मांग की,सुबोध गंगवार ने कहाकि डा.सोने लाल पटेल 2008 में उनके घर आए थे तब उन्होंने मुझसे अपना दल पार्टी से लोक सभा का चुनाव लडने का आदेश दिया जिसे मैंने सहर्ष स्वीकार किया था और 2009 का लोक सभा चुनाव लड़ा,उन्होंने कहा कि वह जीवन पर्यंत डा.साहब के बताए मार्ग पर चलते रहेंगे, यही डा.साहब के लिए मेरी सच्ची श्रद्धांजलि होगी,कार्यक्रम के बाद छात्रों एवं छात्राओं को फल ब मिष्ठान वितरित किया गया,इस दौरान संत कुइन्या के प्रधान प्रतिनिधि इस्लाम मंसूरी,अपना दल एस के सक्रिय सदस्य अविनेंद सिंह गंगवार,सुनील राजपूत,नवनीत सैनी,अनुभव मिश्रा सहित तमाम लोग ब विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।