ताला ठीक करने आया मिस्त्री 10 लाख रुपये के जेवर ले गया

बरेली बीएसएनएल के एसडीओ के घर पर अलमारी का ताला ठीक करने आया मिस्त्री ने 10 लाख रुपये के जेवर पार कर दिए। दूसरे दिन जब एसडीओ की मां ने अलमारी में सामान देखा तो चोरी का पता चला। एसडीओ के पिता ने थाना प्रेमनगर में तहरीर दी है। आरोपी साइकिल पर जाते समय सीसीटीवी में कैद हो गया है।राजेंद्र नगर निवासी सतीश चंद्र गुप्ता ने बताया कि वह मार्केटिंग इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनका बेटा प्रशांत गुप्ता स्टेडियम रोड स्थित बीएसएनएल कार्यालय में एसडीओ है। बताया कि उनकी अलमारी का ताला खराब होने की वजह से वजह से खुलने में दिक्कत करता था। 10 अक्टूबर को दिन में 2 बजे ताला बनाने वाला एक युवक उनके दरवाजे से निकल रहा था तो उन्होंने उसे घर में बुला लिया और अलमारी दिखाई। उसने चाबी बनाई और कहा कि खोलकर देखो। जब उसकी बनाई चाबी को अलमारी में लगाकर देखा तो नहीं लगी। उन्होंने उसे ऊपर बुलाकर अलमारी को दिखाया। वह वहीं खड़े होकर अलमारी का ताला खोलने लगा। इसी बीच उसने अलमारी का दरवाजा खोल लिया और एक हाथ से अलमारी में रखे जेवर निकाल लिए। आरोपी ने इतनी सफाई से जेवर निकाले उन्हें पता भी नहीं चल सका। इसके बाद वह ताला बनाकर चला गया। दूसरे दिन उनकी पत्नी ने अलमारी खोलकर देखी तो एक डिब्बा गायब था। डिब्बे में दो चूड़ियां, दो चेन, पांच अंगूठी, एक मंगल सूत्र, एक कनौती और दो कान के हीरे के टॉप्स थे। उन्होंने बताया कि सोने के जेवरों का वजन करीब सौ ग्राम होगा। बताया कि आरोपी सरदार चांदी के जेवर नहीं ले गया और न ही रुपये छुए। बताया जाता है कि आरोपी सुभाषनगर का रहने वाला है।