मिली जानकारी के अनुसार/पीलीभीत में जहानाबाद के कल्याणपुर गांव में श्री स्वामी नारायण नंद महाराज जी आश्रम फाउंडेशन का स्वामी नारायण बनकर ढोंगी बाबा ने रुद्र महायज्ञ की बात कह कर लाखों का लगा

ब्रेकिंग

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

मिली जानकारी के अनुसार

श्री स्वामी नारायण नंद महाराज जी आश्रम फाउंडेशन का स्वामी नारायण बनकर ढोंगी बाबा ने रुद्र महायज्ञ की बात कह कर लाखों का लगाया ग्रामीणों को गुमराह कर चूना।

इनवर्टर और बैटरी देने के नाम पर ढोंगी बाबा ने की लाखों की ठगी।

क्षेत्र के सम्मानित लोगों को झांसे में लेकर इनवर्टर और बैटरी देने के नाम पर 8000 रुपए लेकर की रसीद देकर क्षेत्रीय ग्रामीण से की लाखों की ठगी।

ढोंगी बाबा ने कई गांव के लोगों से की है लाखों की ठगी।

सारी सजावट धरी की धरी रह गई।

बताया जा रहा है ठगी कर ढोंगी बाबा गजरौला पूरनपुर होते हुए नेपाल देश को भागा।

बाबा के भाग जाने से कई गांव के ग्रामीणों ने अपने आप को ठगा महसूस किया।

बाबा के अनुयाई संदिग्ध तीन लोगों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी।

आखिर बड़ा सवाल/इतना बड़ा प्रोग्राम की अनुमति करने की किसने दी अनुमति।


पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर का मामला।