60 वर्षीय व्यक्ति का घर में मिला शव, मचा हड़कंप

बरेली फतेहगंज पश्चिमी- शनिवार को थाना क्षेत्र के टियोलिया गांव में घर में एक व्यक्ति का शव घर में मिलने से मचा हड़कंप। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मिली जानकारी के अनुसार टियोलिया निवासी शान्तिपाल पुत्र मुरारीलाल उम्र करीब 60 वर्ष का शव उनके अपने घर में मृत अवस्था शनिवार को मिला इनके गले पर कुछ चोट के निशान है।सूचना पर सीओ हाइवे नितिन कुमार एसओ राजेश बाबू मिश्रा व फोरेंसिक टीम पहुंची।पुलिस हर एंगिल पर जांच कर रही है ताकि मौत का कारण स्पष्ट हो सके।