विजयगांव में जल्द बस स्टेशन शिफ्ट करने की तैयारी

विजयगांव में जल्द बस स्टेशन शिफ्ट करने की तैयारी

अंबेडकरनगर
अकबरपुर नगर के बीच स्थित राज्य परिवहन निगम के बस स्टेशन के स्थानांतरण की प्रक्रिया तेज हो गई है। बीते दिनों प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू ने भूमि से जुड़ी रिपोर्ट तलब की है। ऐसे में अब पूरी उम्मीद है कि डिपो का नया ठौर बसखारी मार्ग पर होगा। इसे लेकर अब उड्डयन विभाग से भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।29 सितंबर 1995 को जनपद के निर्माण से पहले से अकबरपुर डिपो का संचालन हो रहा है। उस समय डिपो में करीब दो दर्जन बसों का संचालन होता था। जनपद बनने के बाद डिपो में एक -एक कर बसों की संख्या बढ़ती रही। इसी बीच शहर में ओवरब्रिज का निर्माण होने से बसों के संचालन को लेकर समस्या बढ़ने लगी। कई वर्ष से डिपो को यहां से हटा कर शहर के बाहर करने का प्रयास जारी रहा।पुरानी तहसील, अकबरपुर कोतवाली के अलावा कई स्थानों पर प्रशासन ने नाप जोख की लेकिन बस स्टेशन के लिए उपयुक्त भूमि नहीं मिल सकी। इसके बाद जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बसखारी रोड पर विजयगांव के पास उड्डयन विभाग की जमीन पर निर्माण के लिए अनापत्ति पत्र मांगा था। इसी भूमि की पत्रावली विभाग ने परिवहन निगम कार्यालय भेजी। बीते दिनों वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रमुख सचिव परिवहन ने एडीएम और एआरएम को जल्द से जल्द भूमि का चिह्नांकन कर रिपोर्ट देने को कहा है।बस के संचालन में होती है परेशानी
एआरएम सीवी राम ने बताया कि अकबरपुर डिपो में मौजूदा समय में 68 बसों का संचालन हो रहा है। इन बसों के संचालन के लिए कम से कम दस हजार स्क्वायर फुट स्थान की जरूरत पड़ती है जबकि डिपो जहां संचालित हो रहा है वह मात्र चार हजार स्क्वायर फिट जगह है। ऐसे में बसों को खड़ा करने में दिक्कत होती है।उड्डयन विभाग से 0.714 हेक्टेयर भूमि अकबरपुर डिपो को दिए जाने के लिए जिलाधिकारी की तरफ से राजकीय नागरिक उड्डयन निदेशालय लखनऊ एयरपोर्ट को पत्र लिखा गया है। इस मामले में जरूरी प्रक्रिया परिवहन विभाग की तरफ से अपनाई जाएगी।
- डॉ. सदानंद गुप्त, एडीएम