पीलीभीत की तहसील अमरिया के एसडीएम की तेज रफ्तार सरकारी गाड़ी से बचा टीवीएस मोपेड सवार वृद्ध,एसडीएम ने दौडाकर पकड़ा और लगाई फटकार। 

पीलीभीत की तहसील अमरिया के एसडीएम की तेज रफ्तार सरकारी गाड़ी से बचा टीवीएस मोपेड सवार वृद्ध,एसडीएम ने दौडाकर पकड़ा और लगाई फटकार।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत

यूपी में जनपद पीलीभीत की तहसील अमरिया क्षेत्र के माधोपुर चौराहा पर आज एक बड़ी घटना होते-होते रह गई।एसडीएम अमरिया की सरकारी तेज रफ्तार गाड़ी से एक वृद्ध टीवीएस मोपेड सवार दुर्घटना होने से बच गया। बात यहीं खत्म नहीं हुई एसडीएम ने दौडाकर वृद्ध को पकड़ा और उसकी जमकर लताड लगा दी।बेचारा टीवीएस सवार वृद्ध था,एसडीएम की फटकार को सुनकर चुपचाप चला गया।दरशल आज सुबह लगभग 11:15 पर एसडीएम अमरिया की तेज रफ्तार सरकारी गाड़ी जिसमें एसडीएम मयंक गोस्वामी बैठे हुए थे। गाड़ी की स्पीड काफी तेज बताई जा रही थी जैसे ही गाड़ी अमरिया क्षेत्र के माधोपुर चौराहा पहुंची तो टीवीएस मोपेड गाड़ी से सड़क पार कर रहे जिला बरेली के थाना नवाबगंज के थाना क्योलडिया क्षेत्र के ग्राम बैबाही के रहने वाले ओमकार पुत्र श्यामलाल (जो उम्रदराज थे)एसडीएम अमरिया की तेज रफ्तार गाड़ी से बाल बाल बच गए। बात अगर यही खत्म हो जाती तो ठीक था मगर गाड़ी में सवार एसडीएम साहब थे क्या था टीवीएस मोपेड गाड़ी के पीछे एसडीएम साहब की गाड़ी दौड़ी और जाकर वृद्ध को रोक लिया,और जमकर खरी खोटी सुनाते हुए लताड़ा लगा दी,एसडीएम मयंक गोस्वामी ने तो यहां तक कह दिया कि तुम बुजुर्ग हो नहीं तो तुम्हारे साथ बहुत कुछ कर देता। मीडिया को देखकर एसडीएम साहब तत्काल निकल गए।अब सोचने की बात यह है ऑफिस में अधिकारियों के बैठने का समय योगी जी ने 9 बजे निर्धारित किया है बही एसडीएम अमरिया की गाड़ी जल्दबाजी में कोई बड़ी घटना कर देती।योगी जी के अधिकारियों की यह भाषा शैली कहीं ना कहीं आम जनमानस को कुछ सोचने पर मजबूर करती है।