खंड शिक्षा अधिकारी को लिखित सूचना देकर शिक्षा मित्र पर कार्यवाही की मांग,शराब के नशे में विद्यालय आते शिक्षा मित्र

रायबरेली।विकास खंड रोहनिया के सलीमपुर बहेरवार प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र द्वारा शराब पी कर विद्यालय कर्मचारियों के साथ अभद्र तरीके से पेश आना और विद्यालय में दो वर्षों में सवा दो कुंतल चावल रसोइया और शिक्षा मित्र के सहयोग से गायब होने की लिखित सूचना खंड शिक्षा अधिकारी को सहायक ईoप्राo अध्यापक ने दी है।बताते चले की सोमवार को सुबह स्कूल के खुलते ही स्कूल में चावल चोरी होने का मामला प्रकाश में आया तो ग्रामप्रधान संदीप सेन भी मौके पर पहुंचे।मामले की जानकारी ली।मामले में विद्यालय के अध्यापकों बताया की शिक्षा मित्र शराब के नशे में आते और किसी बातों को ध्यान नही देते विद्यालय कर्मचारियों के साथ हर समय मारपीट पर आमादा रहते है।प्रधान संदीप सेन द्वारा छात्रों से पूछने पर छात्रों ने बताया की शिक्षा मित्र सुरेश शराब के नशे विद्यालय में आते है।प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने दो वर्षों सवा दो कुंतल चावल चोरी होने का आरोप रसोइयों और शिक्षा मित्र पर लगाया है।प्रधानाध्याप ने खंड शिक्षा अधिकारी को लिखित सूचना देकर कार्यवाही की मांग की।