फिरोजपुर “स्वच्छ स्टेशन” अभियान फिरोजपुर मंडल के  प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर आयोजित किया गया

भारतीय रेलवे,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सपने को साकार करने और स्वच्छता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक "स्वच्छता पखवाड़ा" अभियान चलाया जा रहा है।मंडल के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर आज सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया।इन रेलवे स्टेशनों पर सफाई मशीनों, उपकरणों और संयंत्रों, सफाई कर्मचारियों के लिए सुरक्षात्मक गियर की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। रेलवे स्टेशन की ट्रैक, यार्ड, वाटर बूथ, शौचालयों, नालियों की साफ-सफाई कराई जाएगी। यात्रियों को कूड़ेदान के उपयोग के बारे में जागरूक किया गया। मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों, ट्रेन की छतों पर सोलर पैनलों की स्थापना की गयी है जिसका उद्देश्य बिजली की बचत एवं प्रदुषणमुक्त वातावरण उपलब्ध कराना है। श्री माता वैष्णो देवी कटरा, जम्मू तवी, पठानकोट आदि स्टेशनों की छतों पर लगे सोलर पैनलों की की कार्यप्रणाली की जांच के साथ-साथ सफाई सुनिश्चित की गई। स्टेशनों पर लगे बोतल क्रशर मशीन की कार्यप्रणाली की जांच की गई तथा रेलयात्रियों को जागरूक किया गया कि उपयोग के बाद वे प्लास्टिक की बोतलों को बोतल क्रशर मशीन में डालकर नष्ट करें। मंडल के स्टेशनों पर सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाली हानियों व इसका उपयोग ना करने के बारे में यात्रियों को पैम्फलेट पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।