सिरौली घर में पटाखा बनाते वक़्त बड़ा हादसा 

बरेली सिरौली थाना क्षेत्र में बड़ी घटना सामने आ रही है। पटखा बनाते वक्त हुए बारूद के धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।पूरी घटना तहसील आंवला, सिरौली थाना क्षेत्र के गांव कल्यानपुर हैवतपुर की है। शाम करीब पांच बजे एक घर के अंदर तेज धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि घर के अंदर पटाखा बाने का काम किया जा रहा था। धमाके के बाद आसपास के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गई। कुछ कच्चे मकानों को भी नुकसान हुआ है। जिनके मलबे के नीचे लोग दबे होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव का कार्य शुरू किया गया।