मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की बरेली ईकाई की सूचना पर विशारतगंज पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वालों को किया गिरफ्तार 

मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की बरेली ईकाई की सूचना के आधार पर बिशरत गंज पुलिस की टीम ने फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले वैभव कम्युनिकेशन (सीएससी) सेंटर का किया पर्दाफाश जहां पर फर्जी तरीके से आधार कार्ड, पासबुक आयुष्मान कार्ड पेन कार्ड, एटीएम कार्ड, एसबीआई ग्रीनरेमिटर कार्ड बनाने वाले शातिर दो युवक गिरफ्तार पुलिस ने गिरफ्तार किया है विशारतगंज थाना क्षेत्र के नया बाजार में स्थित बैभव इन्टरनेट एवं कम्युनिकेशन पर यह गोरखधंधा चल रहा था। छत्तीसगढ़ राज्य के दूसरे व्यक्ति के नाम आधार कार्ड बनाने वाली रजिस्टर्ड मशीन को फर्जी थम्ब क्लोन बनाकर गलत तरीके से ये सभी कार्ड बनाए जा रहे थे। पुलिस ने आशीष कुमार मित्तल और सूरज मौर्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 लैपटॉप,7 प्रिन्टर, 1 स्कैनर, 2 टीएफटी, 1 सीपीयू, 2 की-बोर्ड, 1 थम्ब क्लोनमेकिंग मशीन, 1 थम्ब कम आईरिसमशीन, 1 लेमीनेशन मशीन, 3 आईरिस मशीन, 4 मोबाइल, 2 पैनड्राइव, 3 वाईफाई राउटर, 2 थम्बस्कैनर, 1 वायरकनेक्टर, 2 वैबकेमरा, 1 हार्डडिस्क, 4 रबर स्टाम्प, 11 पासबुक मय 7 चैकबुक, 4 क्लोनथम्ब, 80 आधार कार्ड, 27 आयुष्मान कार्ड, 130 छायाप्रति आधार केवाईसीफार्म, 2 पैनकार्ड, 3 एटीएमकार्ड, 1 एसबीआई ग्रीनरेमिटकार्ड, एक पुलिन्दा कैश 6330 रुपये, 1 निर्वाचनकार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किए है।