पीलीभीत के तहसील अमरिया क्षेत्र में कब्रिस्तान श्रेणी 6–3 की भूमि पर खड़े सरकारी यूकेलिप्टस के 15 पेड़ों को चोरी छुपे काटा गया,हल्का लेखपाल ने आरोपियों पर कराया मुकदमा दर्ज।

पीलीभीत के तहसील अमरिया क्षेत्र में कब्रिस्तान श्रेणी 6?3 की भूमि पर खड़े सरकारी यूकेलिप्टस के 15 पेड़ों को चोरी छुपे काटा गया,हल्का लेखपाल ने आरोपियों पर कराया मुकदमा दर्ज।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत जनपद में सरकारी भूमि पर खड़े पेड़ों को चोरी छुपे काटना अब चोरों को अब आम हो गया है।कुछ लोगों के द्वारा अमरिया तहसील क्षेत्र में कब्रिस्तान में खड़े सरकारी पेड़ों को चोरी छुपे काटा गया,सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल ज्ञानदीप गंगवार के द्वारा दिए गए शिकायत पत्र पर थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा एक नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।आपको बता दे हल्का लेखपाल ज्ञानदीप गंगवार के द्वारा पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र पर थाना जहानाबाद में दर्ज मुकदमा के आधार पर बताया गया है दिनांक 27 सितंबर 2024 को सूचना मिली कि आपकी हल्का क्षेत्र कुर्री के ग्राम पंचायत आसपुर के ग्राम श्यामपुर मुस्तकिल के गाटा संख्या 13 रकबा 1.910 हेक्टर जो बतौर कब्रिस्तान श्रेणी 6?3 सरकारी भूमि कागजात में दर्ज है।जिस पर खड़े यूकेलिप्टिस के 10?15 पेड़ों को उस्मान खान पुत्र अच्छन खां तथा उसके अन्य साथी द्वारा पेड़ों को काटा जा रहा है।सूचना पर मैं लेखपाल मौके पर पहुंचा तो वहां पर उस्मान खान अपने कुछ अन्य साथियों के साथ पेड़ों को काट रहा था और वहां पर एक ट्रैक्टर संख्या यूपी 26 यू 2807 मय ट्राली के खड़ा था।मेरे वहां पहुंचने पर उन लोगों से लकड़ी काटने के बारे में पूछने पर वहां सभी लोग बिना नाम पता बताएं अपने ट्रैक्टर ट्राली को लेकर भाग गए।उपरोक्त कटी हुई लकड़ी मौके पर पड़ी है। हल्का लेखपाल के द्वारा दिए गए शिकायत पत्र पर थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा उस्मान पुत्र अच्छन खां और अन्य साथी गणों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 2 और 3 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।