पुरानी जेल परिसर में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान जमकर मारपीट, कई कर्मचारी घायल

बरेली। थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित पुरानी जेल परिसर में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर रविवार को विवाद हो गया। इस दौरान जमकर मारपीट शुरू हो गई। जिससे जेल परिसर में निर्माण कार्य कर रहे प्राइवेट कंपनी के दो से तीन कर्मचारी घायल हो गए सीबीगंज थाना क्षेत्र निवासी आरिफ ने बताया कि कुछ लोग बिल्डिंग मैटेरियल का सामान ले जा रहे थे जब इसका विरोध किया तो आरिफ व उनके साथियों के साथ मारपीट की गई पुलिस ने पूरे मामले में शिकायत की दर्ज।