सर्किट हाउस में इंतजार करते रहे वक्फ विकास निगम निदेशक मगर बैठक में नहीं पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं वक्फ इंस्पेक्टर डीएम से शिकायत

बरेली।उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम के निदेशक शफाअत हुसैन का विगत 20 सितंबर को बरेली में दौरा था जिसके अंतर्गत उनको विभागीय समीक्षा तथा उससे संबंधित कार्य की सर्किट हाउस में बैठक करनी थी उन्होंने जिले के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवम वक्फ इंस्पेक्टर को बुलाया था वह नियत समय ग्यारह बजे बैठक के उद्देश्य से सर्किट हाउस निरीक्षण भवन पहुंच गए थे मगर जिले के संबंधित अधिकारी वहां नहीं पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के निदेशक इंतजार ही करते रहे और जिले के दोनों अधिकारियों के मोबाइल ही बंद हो गए जिस पर उनको बिना समीक्षा बैठक के ही वापस जाना पड़ा इस पर उन्होंने अपनी नाराजगी का इजहार करते हुएअनुशासनहीनता मानते हुए जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया और दोनों संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही के लिए लिखा अब देखते हैं जिले के मुखिया का क्या रुख रहता है उन्होंने पत्र में यह भी बताया कि केंद्र सरकार द्वारा वक्फ संशोधन अधिनियम बिल लाया जा रहा है जिस पर अति आवश्यक बैठक करनी थी मगर दोनों अधिकारियों का व्यवहार अति निंदनीय है,अत दोनोंअधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए मुझे भी अवगत कराया जाए जबकि भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा समेत पार्टी के अन्य फ्रंटलों के पदाधिकारी तो उनसे मिलने सर्किट हाउस पहुंचे उनका स्वागत भी किया मगर अधिकारियों ने उनसे मिलने की जहमत नहीं उठाई शारिक अब्बासी ने फोन पापर यह जानकारी दी।