Kanpur-जर्जर पुल से पुलिस से मिल कर निकल रहे हैं भारी वाहन.......

सचौली पांडु नदी पुल में फिर छेद, हादसे का खतरा

:-फिर भी गुजर रहे है धड़ल्ले से भारी वाहन.....
:-साढ़ पुलिस की मिली भगत आयी सामने.....

भीतरगांव। विकास खंड के साढ़-सरसौल मार्ग स्थित पांडु नदी पुल फिर से क्षति ग्रस्त हो गया है। जिससे भारी वाहनों के आवागमन से हादसे का खतरा बना है। बताते चलें कि वर्ष 1970 के दशक में तत्कालीन क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री स्व. पं. बेनी सिंह अवस्थी के प्रयास से सचौली स्थित पांडु नदी व बिरसिंहपुर स्थित रिंद नदी पर पुलों को निर्माण कराया गया था। उम्र पूरी कर चुके पुल मरम्मत के अभाव व भारी वाहनों के आवागमन के चलते जर्जर हो चुके हैं। इन पुलों की रेलिंग कई स्थानों पर ढह गई हैं, वहींआए दिन पुल की स्लैब टूटने के चलते छेद हो जाते हैं। लोक निर्माण विभाग स्लैब की मरम्मत व पैच वर्क कर किसी तरह छोटे वाहनों का आवागमन जारी रख रहा है।
बीते वर्ष मरम्मत के बाद सचौली स्थित पांडव नदी पुल पर दोबारा छेद हो गया है। करीब दो बाई दो फीट लंबे व चौड़े गढ्डे से नदी की जलधारा नजर आती है और पुल से गुजरने वाले वाहन सवार हादसे को लेकर भयभीत रहते हैं। पुल जर्जर देख लोक निर्माण विभाग ने कई वर्ष पूर्व से कई बार दोनों छोर पर लोहे के गार्डर की बेरीकेड लगा कर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी थी। पुल जर्जर होने के बोर्ड भी दोनों छोर पर लगाए गए थे। पुल के दोनों छोर पर लगे बेरीकेड के ऊपरी गार्डर हर बार एक दो दिन के अंदर ही काट दिए जाते हैं। जिसके बाद साढ़ पुलिस की मिली भगत ओवर लोड मौरंग गिट्टी लेकर गुजरने वाले डंपर व ट्रक धड़ल्ले से पुल के ऊपर से गुजर रहे हैं। इससे हादसे का खतरा बना रहता है आज जब एक डम्फर चालक से क्षति ग्रष्त पुल से होकर गुजरने के विषय मे पूंछा गया तो उसने नाम न बताने की शर्त मे बताया कि साढ़ थाने के पास रुक कर पहले पुलिस को शुविधा शुल्क देकर ही गाड़ी इस रोड पर आगे बढ़ती है चालक ने बताया कि आज भी पांच सौ रुपए मांगे जा रहे थे परंतु हमने चार सौ रुपए देकर अपना काम चला लिया और गाड़ी लेकर पुल पार करते हुए आगे जा रहा हूं। साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह से इस सम्बंध मे बात करने पर बताया कि पुल के दोनो ओर बैरीकेटिंग लगे जो टूट गए हैं ओवर लोड वाहनों पर पूरी तरह रोक है अगर कोई वाहन निकलता है तो कार्यवाही की जाएगी।