Kanpur-साढ़ मे दुकानदार ने पेश की ईमानदारी की मिशाल......

दुकान दार ने पेश की मानवता की मिसाल

:-महिला अठारह हजार छै सौ रूपए से भरा बैग लौटाया....

भीतरगांव। साढ़ थाना क्षेत्र में एक दुकानदार व पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला, जहां दुकानदार व पुलिस ने एक निजी संस्थान के पत्रकार की मदद से महिला का रुपए से भरा गिरा पर्स देकर मानवता व इंसानियत की मिशाल पेश की है।
जानकारी के मुताबिक बताते चले कि अनुवंदना मिश्रा कानपुर नगर के यशोदा नगर की रहने वाली है।आज वह जब यशोदा नगर से राजस्थान मेंहदीपुर बालाजी के लिए जा रही थी, तभी साढ़ कस्बा क्षेत्र स्थित श्री राम होटल के पास उनका रुपयों से भरा पर्स अचानक गिर गया। जिसको पिकअप सवार एक युवक ने उठाकर अपनी जेब में रख लिया और वहां से रवाना होने लगा।तभी होटल संचालक राज शेखर यादव के एक कर्मचारी ने बैग पिकअप वाले के उठा कर ले जाने की बात कही तो राज शेखर ने वहीं पर चाय पी रहे थाने के सिपाही अमरीश, पत्रकार वीरेंद्र सिंह व फॉलोवर हुकुम सिंह को बताया जिसके बाद इन सभी लोगों ने मिल कर पिकअप वाले से पर्श होटल के मालिक को देते हुए इस मामले की जानकारी थाना अध्यक्ष को दी। साथ ही किसी का पर्श गिरने की बात शोसल मीडिया मे प्रसारित कर दी तो कुछ ही देर में पीड़ित महिला ने पर्स गुम हो जाने की जानकारी पुलिस को दी। जहां महिला ने पुलिस को बताया कि वह पाल्हेपुर से बस पकड़ कर राज्यस्थान मेंहदीपुर बालाजी के लिए जा रही थी, कि साढ़ कस्बा क्षेत्र में उतरते वक्त उसका पर्स कही गुम हो गया, जिसमे 18600 रुपए थे। वही पुलिस ने मामले की जांच करते हुए महिला का पर्स वापस किया। इस दौरान पीड़ित महिला से साढ़ थाना पुलिस, पत्रकार वीरेंद्र सिंह व होटल संचालक राज शेखर को बहुत बहुत धन्यवाद किया साथ ही इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। वहीं राज शेखर सहुत साढ़ पुलिस आदि के इस सराहनीय कार्य की चर्चा क्षेत्र मे जोरों से है।