दो दिन पूर्व ब्लाइंड मर्डर का हुआ खुलासा

रायबरेली।डीह थाना क्षेत्र के पूरे सूबेदार मजरे मोहगवां में दो दिन पूर्व हुई अधेड़ की ब्लाइंड मर्डर का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय सलोन में किया।मृतक के भतीजे ने जमीन के लालच में ममेरे भाई के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था।शनिवार को क्षेत्राधिकारी कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि घटना को 24 घण्टे के अंदर वर्क आउट करने में क्षेत्राधिकारी सलोन प्रदीप कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।उन्होंने बताया की 11 सितम्बर की रात डीह थाना क्षेत्र के पूरे सूबेदार निवासी संतलाल यादव (38) का शव रामगंज नहर पुलिया के पास सड़क पर मिला था।एएसपी ने बताया कि मृतक के गले पर मिले रस्सी के निशान और पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर सीओ प्रदीप कुमार ने नेतृत्व में घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया।दिनांक 13 सितम्बर को मृतक की बहन गीता यादव पत्नी हनुमान निवासी पूरे खरगवन ने डीह थाने में तहरीर देकर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था।एएसपी ने बताया की मृतक के बीवी बच्चे नही थे।जांच पड़ताल के दौरान मृतक के भतीजे नरेंद्र पुत्र सिद्धनाथ और इसके ममेरे भाई कौशल कुमार पुत्र बिंदाप्रसाद पूरे करामत मजरे मझिलहा का नाम प्रकाश में आया था।एएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा कड़ाई से पूंछताछ के दौरान दोनों अभियुक्त पुलिस के सामने टूट गए।इसके बाद वारदात दर वारदात की पूरी कड़ी पुलिस के सामने उगल दी।इस ब्लाइंड हत्या के अनावरण में सीओ सलोन प्रदीप कुमार और डीह पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।