Kanpur- आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंसों की मौत जबकि किसान घायल......

बज्र पात से दो भैसों की मौत किसान बाल-बाल बचा

:-साढ़ थाना क्षेत्र के पर्वतखेड़ा गांव की घटना......

� � � � भीतरगांव। साढ़ थाना क्षेत्र के पर्वतखेड़ा गांव मे बुधवार साम पशु चराने गए दो पशुवों की बज्र पात से मौत हो गयी जब कि किसान बाल-बाल बच गया लगभग आधे घंटे तक किसान बेहोश बना रहा लेकिन लोगों के हांथ पैर रगड़ने से किसान होश मे आ गया जिसके बाद किसान को निजी चिकित्सालय लेकर जाया गया जहां हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है
� � � � � �जानकारी के अनुसार पर्वतखेड़ा गांव निवासी महावीर यादव के पुत्र देवेन्द्र यादव ३४ वर्ष अपने पशुवों को लेकर चराने के लिए गए थे बुधवार साम लगभग छै बजे मौसम खराब होता देख वह पशुवों को लेकर घर की ओर चले ही थे कि तभी जोर से कड़ाके के साथ आकाशीय बिजली आकर जमीन मे गिरी जिससे किसान की दो भैंसे मौके पर ही खतम हो गयीं जब कि किसान बेहोश होकर गिर गया �आवाज शुन आस पास से लोग मौके पर पहुंच कर किसान देवेन्द्र के हांथ पैर रगड़ने शुरू कर दिए तो लगभग पंद्रह मिनट बाद किसान होश मे आ गया जिसके बाद उसे आनन-फानन मे निजी चिकित्सालय कुड़नी लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने किसान देवेन्द्र की हालत खतरे से बाहर बताई है परिजनों ने साढ़ पुलिस को सूचना कर दी है मौके पर पहुंची पुलिस ने राजस्व विभाग सहित पशु पालन विभाग को सूचना की है साढ़ पुलिस ने बताया कि सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है शवों का पोस्ट मार्टम करा कर आगे की कार्य वाही की जाएगी।