आकाशीय बिजली की चपेट आने से मौत

ऊंचाहार,रायबरेली।मानसून के आते ही शासन प्रशासन और मौसम विभाग आम जन मानस को वर्षा के दौरान होने वाली आकाशीय दुर्घटनाओं से बचने के तौर तरीके टीवी,समाचार पत्रों और रेडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक भी करती है।लेकिन आम जन मानस लापरवाही से दुर्घटनाओं को दावत देते है।गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के भागीपुर निवासी धर्मेश पटेल की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई।बताते चले की भागीपुर निवासी धर्मेश पटेल 45 वर्षीय खान आलम पुर सहतारा के तालब में मछली का शिकार करने गए थे।जहां तालाब में मछली का शिकार करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।गुरुवार दोपहर बाद में क्षेत्र में तेज गड़ गड़ाहट के साथ बारिश हुई थी।तभी अचानक तेज कड़ाके के साथ बिजली तालाब में गिरी थी।प्रत्यक्षदर्शियों ने डायल 112 पीआरवी पुलिस को सूचना देकर परिजनों को सूचना दी।आकाशीय बिजली मौत की सूचना मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया।