सात वर्ष पहले दान में दिए गए बारात घर में घुसकर की गई गांवों के ही दबंगों ने की तोड़ फोड़ 

मोहम्मद तारिक संवाददाता

ज़िला बदायूं

9634203086

बदायूं जिले के थाना जरीफनगर क्षेत्र ग्राम पंचायत सिरसा खुर्द के रमेश कश्यप पुत्र डोरीलाल ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि बारात घर के लिये अपनी कुछ जमीन दान की थी जिस पर करीब 7 वर्ष पूर्व स्व चन्द्रवती पत्नी स्व० भूदेव ने अपनी लागत से गांव वालों की लड़कियों की शादी विवाह में बारात रोकने के लिये बनवाया था आज गांव के ही नत्थू पुत्र सुन्दरलाल मनोज रामराज पुत्रगण नत्थू और कुछ अज्ञात लोगों ने 01.09.2024 समय करीब 12:00 बजे बारात घर में घुसकर तोड फोड की और बाहर लगी नाम की पलेट वाले पत्थर को भी तोड दिया और उस पर कब्जा कर लिया है जिसे मौकेपर गांव के ही बृहमानन्द पुत्र गंगाराम सूरजपाल पुत्र महावीर इन्द्रपाल पुत्र मलखान व रामेश्वर पुत्र होरीलाल मलखान पुत्र होरीलाल श्यामलाल पुत्र ठाकुरदास ने देखा लिया और रोकने की कोशिश की लेकिन दबंग लोग नही माने पुलिस ने तहरीर लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है

आखिर दबंगों के इतने हौसले बुलंद क्यू होते हैं कि वर्षो पुरानी बारात घर की जगह को जबरन तोड़कर कब्जा करने पर आमंदा हो गए

अब देखना यह है कि क्या बारात घर की जगह माफियाओ के कब्जे से छूटेगी या नही यह तो आने बाला समय ही बताएगा