रेलवे द्वारा अमृतसर-गोरखपुर और अमृतसर-छपरा साप्ताहिक स्पैशल रेलगाड़ी का संचालन

फिरोजपुर मंडल।रेलवे द्वारा अमृतसर-गोरखपुर और अमृतसर-छपरा साप्ताहिक स्पैशल रेलगाड़ी का संचालन।
रेलयात्रियों को आगामी त्योहारी सीजन के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने अमृतसर- गोरखपुर एवं अमृतसर-छपरा रेलवे स्टेशनों के बीच साप्ताहिक स्पैशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों का संचालन निम्नानुसार किया जाएगा:-
05006 /05005 अमृतसर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पैशल ट्रेन 22 ट्रिप
05005 गोरखपुर से अमृतसर के लिए 18 सितंबर से 27 नवंबर 11 ट्रिप के बीच प्रत्येक बुधवार को खुलगी। यह साप्ताहिक स्पैशल रेलगाड़ी 05005 गोरखपुर से दोपहर 14:40 बजे प्रस्थापन करके अगले दिन सुबह 09.30 बजे अमृतसर पहुँचेगी। वापसी दिशा में 05006 अमृतसर से गोरखपुर के लिए 19 सितंबर से 28 नवंबर 11 ट्रिप के बीच प्रत्येक बृहस्पतिवार को खुलेगी। यह साप्ताहिक स्पैशल रेलगाड़ी 05006 अमृतसर से दोपहर 12:45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 08.50 बजे गोरखपुर पहुँचेगी।मार्ग में यह स्पैशल रेलगाड़ी ब्यास, जालंधर सिटी, ढंडारी कलां, अंबाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, बुधवल, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
05050 /05049 अमृतसर-छपरा साप्ताहिक स्पैशल ट्रेन 22 ट्रिप
05049 छपरा से अमृतसर के लिए 20 सितंबर से 29 नवंबर 11 के बीच प्रत्येक शुक्रवार को खुलेगी। यह साप्ताहिक स्पैशल रेलगाड़ी 05049 छपरा से सुबह 09:55 बजे प्रस्थापन करके अगले दिन सुबह 09.30 बजे अमृतसर पहुँचेगी। वापसी दिशा में 05050 अमृतसर से छपरा के लिए 21 सितंबर से 30नवम्बर 11 ट्रिप के बीच प्रत्येक शनिवार को खुलेगी। यह साप्ताहिक स्पैशल रेलगाड़ी 05050 अमृतसर से दोपहर 12:45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 14:00 बजे छपरा पहुँचेगी मार्ग में यह स्पैशल रेलगाड़ी ब्यास, जालंधर सिटी, ढंडारी कलां, अंबाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, बुढवल, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, पडरौना, तमकुही रोड़, थावे, सिवान स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।