पीलीभीत जनपद में सरोरी गांव की दुर्दशा और गड्ढा युक्त सड़क की शिकायत करना पड़ा युवक को भारी। प्रधान और उसके परिवार जनों ने शिकायतकर्ता को मारपीट कर किया गंभीर रूप से घायल।शिकायत पर पांच के ख

पीलीभीत जनपद में सरोरी गांव की दुर्दशा और गड्ढा युक्त सड़क की शिकायत करना पड़ा युवक को भारी।
प्रधान और उसके परिवार जनों ने शिकायतकर्ता को मारपीट कर किया गंभीर रूप से घायल।शिकायत पर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम सरोरी
गांव में कीचड़ युक्त कच्ची सड़क की शिकायत करना शिकायतकर्ता युवक को भारी पड़ गया है। आपको बता दें शिकायतकर्ता ने दर्जनों ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी पीलीभीत से शिकायत की थी। शिकायत किए जाने से ग्राम प्रधान नरेंद्र पुत्र टीकाराम,उनके भाई महेंद्र पाल पुत्र टीकाराम, टीकाराम पुत्र अज्ञात, कालीचरन पुत्र अज्ञात गणठे पुत्र अज्ञात निवासीगण ग्राम सरोरी थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत नाराज हो गए। किसी के चलते सभी दबंग लोगों ने गांव के रहने वाले रूपलाल पुत्र प्रेमराज के साथ गाली गलौज कर लाठी?डंडों, तथा लात घुंसों से बुरी तरह से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।गांव के दर्जनों ग्रामीण ट्राली में भरकर घायल रूप लाल को लेकर थाना जहानाबाद पहुंचे।थाना जहानाबाद पुलिस ने घायल रूपलाल को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद दिया है वहीं रूपलाल की गंभीर स्थिति को देखते हुए जहानाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र राठौर ने गंभीर रूप से घायल मरीज को जिला अस्पताल किया रेफर। इस संबंध में मीडिया संवाददाता द्वारा जानकारी लेने पर
कोतवाली जहानाबाद प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला के द्वारा बताया गया है थाना जहानाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सरौरी में मारपीट का मामला संज्ञान में है,ग्रामीण लोग घायल को लेकर थाने आए हैं,घायल का मेडिकल कराया जा रहा है शिकायत पत्र मिला है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अग्रिम कानूनी कार्रवाई प्रचलित है।