मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर बैटरी कार संचालित वाहन सेवा एवं ट्रेन साइड वेंडिंग सेवा का शुभारम्भ किया

मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर बैटरी संचालित वाहन सेवा एवं ट्रेन साइड वेंडिंग सेवा का शुभारम्भ दिव्यांगजनों, बुजुर्गों, बीमार व गर्भवती को रेलवे स्टेशन व प्लेटफार्म पर आवागमन में मिलेगी सुविधा : डीआरएम

मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर बैटरी कार संचालित वाहन सेवा एवं ट्रेन साइड वेंडिंग सेवा का शुभारम्भ किया। यात्री मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुँचने से भी पहले मोबाइल नंबर 9639496800 पर कॉल कर बैटरी संचालित वाहन सेवा को बुक कर सकते हैं। प्रति व्यक्ति 50/- किराया पर यह सुविधा मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर आज से प्रारंभ की गयी है।

इस अवसर पर डीआरएम ने कहा कि बैटरी संचालित वाहन सेवा के प्रारंभ होने से दिव्यांगजन, बुजुर्ग, बीमार और गर्भवती महिलाओं को रेलवे स्टेशन व प्लेटफार्म पर आवागमन में सुविधा मिलेगी तथा ट्रेन साइड वेंडिंग सेवा शुरू होने से यात्रा के दौरान जरुरत के सामान भी यात्रियों को गाड़ियों में प्राप्त हो सकेंगे।इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक ओपी राकेश सिंह, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक फेट ऋचा शर्मा तथा अन्य अधिकारी एवं रेलवे कर्मचारी तथा ज्ञान प्रकाश यादव, गौरी शंकर यादव, हर्षिता यादव आदि अनेक रेल यात्री उपस्थित रहे।