पीलीभीत में भारत बंद को लेकर सपा समेत अन्य दलों का प्रदर्शन,सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ सड़को पर आई समाजवादी पार्टी।

भारत बंद को लेकर सपा समेत अन्य दलों का प्रदर्शन,सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ सड़को पर आई पीलीभीत में समाजवादी पार्टी।

राजेश गुप्ता पीलीभीत ब्यूरो।

अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों ने आज (21 अगस्त)' भारत बंद' का आह्वान किया है।सपा समेत कई पार्टियां इस बंद का समर्थन कर रही है।समाजवादी पार्टी द्वारा भी पीलीभीत के मुख्यालय में सपा ने आरक्षण को लेकर प्रदर्शन करते हुए भारत बंद का समर्थन किया है।जिसको लेकर पहले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा की अध्यक्षता मे जिला कार्यालय पर एक बैठक की गई उसके बाद सभी लोग जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा के नेतृत्व मे जुलूस की शक्ल मे धरनास्थल तक पहुँचकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया।इस संबंध मे पत्रकारो से वार्ता करते हुए जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा की "सुप्रीम कोर्ट ने एससी- एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर फैसला सुनाते हुए कहा था, ''सभी एससी और एसटी जातियां और जनजातियां एक समान वर्ग नहीं हैं।कुछ जातियां अधिक पिछड़ी हो सकती हैं।उदाहरण के लिए - सीवर की सफाई और बुनकर का काम करने वाले।ये दोनों जातियां एससी में आती हैं, लेकिन इस जाति के लोग बाकियों से अधिक पिछड़े रहते हैं।इन लोगों के उत्थान के लिए राज्?य सरकारें एससी-एसटी आरक्षण का वर्गीकरण (सब-क्लासिफिकेशन) कर अलग से कोटा निर्धारित कर सकती है। ऐसा करना संविधान के आर्टिकल-341 के खिलाफ नहीं है।'' इसी क्रीमीलेयर के खिलाफ कई राजनीतिक पार्टी ने एकजुट होकर कोर्ट के फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया है। "
इस प्रदर्शन को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती रही हालांकि,पुलिस कों काफी मशक्कत करनी पड़ी प्रदर्शन के बाद सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान मुख्य रूप से सपा जिला महासचिव नफीस अहमद अंसारी,सपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा कट्टर,सपा जिला उपाध्यक्ष बालक रामसागर,सपा जिला उपाध्यक्ष काशीराम सरोज,राजकुमार राजू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवजन सभा,सपा जिला उपाध्यक्ष हाजी अकबर अहमद अंसारी,मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव लखविंदर सिंह पन्नू,सपा कोषाध्यक्ष गयासुद्दीन मंसूरी,गुरमेल सिंह,नरेश कुमार सागर, जिला सचिव आसिफ अली कादरी,महेश पटेल,हाकिम सिंह यादव, रमेश राजा,हरगोविंद गंगवार,भगवान दास,चंद्र प्रकाश यादव,वेद प्रकाश गौतम,महेंद्र भारती, संदीप सक्सेना,गुरविंदर सिंह गिल,केके पाल, विनोद कुमार बर्मा 128 विधानसभा अध्यक्ष, , कल्याण सिंह सरोज, हितेश वर्मा,चंदन पाठक, गुरजीत सिंह,चित्र प्रीत सिंह,केदारनाथ गौतम, दिग्विजय सिंह, बांकेलाल,देशराज गौतम सहित तमाम सम्मानित नेतागण पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहें।