ग्राम प्रधान, सचिव व रोजगार सेवक पर भ्रष्टाचार के आरोप

ग्राम प्रधान, सचिव व रोजगार सेवक पर भ्रष्टाचार के आरोप

शिकायतकर्ताओं का आरोप मुंह बंद करने के लिए उन्हें दिया जा रहा पचास हजार रुपए का आफर

आंवला/बरेली। तहसील आंवला के ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद की ग्राम पंचायत सिहुलिया के ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान, सचिव, रोजगार सेवक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री सहित जनपद के आला अधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान, सचिव और रोजगार सेवक के द्वारा ग्राम विकास की सरकारी धनराशि से होने वाले कार्यो को अनदेखा कर धनराशि का लगातार बंदरबांट कर रहे है। तथा आज तक ग्राम प्रधान के द्वारा ग्राम पंचायत में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया है। ग्राम पंचायत में नाले की मरम्मत कराके नये नाले निर्माण का पैसा निकाल लिया गया है। ग्राम पंचायत मे साफ सफाई भी नहीं कराई जा रही है और सफाई के नाम पर भी धनराशि निकाल ली जाती है जवकि गांव की गलियों से लेकर नाले गंदगी से भरे पड़े हैं। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान मिड डे मील में भी रोजाना बच्चों को पीली खिचड़ी खिलवा रहा है ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक पर घोटाले भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए शिकायतकर्ताओं ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों की जनसूचना की मांग की है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि जबसे उनके द्वारा प्रधान, सचिव,रोजगार सेवक की शिकायत की गई तव से प्रधान पति व रोजगार सेवक गंदी गंदी गालियां देते हुए झूठे मुकदमे मे फसाने की बात कहते है।

ग्राम प्रधान से बात करने पर बताया गया कि हमारे द्वारा मानक अनुरूप विकास कार्य कराये गये है हम होने वाली सभी जांचो के लिए सहमत है।