डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के विरोध में मेडिकल एसोशियेसन् ने ज्ञापन सौंप फांसी की मांग की।

बरेली। कोलकाता के एक अस्पताल में नाइट ड्यूटी पर कार्यरत डा. मौमिता देवनाथ के साथ अभी हाल में हुए बलात्कार व नृशंस हत्या के लिए जिम्मेदार दोषियों के खिलाफ चल रहें हड़ताल प्रदर्शन में शामिल होकर नवाबगंज मेडिकल एसोसिशन के सभी सदस्यगणों ने आज माननीय राष्ट्रपति महोदया के समक्ष उपजिलाधिकारी नवाबगंज को ज्ञापन देकर दोषियों को फांसी की सजा देने के लिए अनुरोध किया । कोलकाता में डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर पूरे देश भर में आक्रोश है। निजी अस्पतालों को बंदकर बरेली शहर समेत पूरे जिले भर में डाक्टर हड़ताल पर रहे। उन्होंने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन दिया। शनिवार को सुबह से शहर के निजी अस्पतालों में ओपीडी का संचालन बंद रहा। इसकी वजह से जिले भर में मरीज और उनके तीमारदार भटकते नजर आए। कोलकाता में डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर पूरे देश भर में आक्रोश है। निजी अस्पतालों को बंदकर बरेली शहर समेत पूरे जिले भर में डाक्टर हड़ताल पर रहे। उन्होंने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन दिया। शनिवार को सुबह से शहर के निजी अस्पतालों में ओपीडी का संचालन बंद रहा। इसकी वजह से जिले भर में मरीज और उनके तीमारदार भटकते नजर आए। वही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्यों समेत करीब एक हजार डॉक्टर आईएमए भवन से रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे नवाबगंज मेडिकल एसोसिएशन की ओर से नवाबगंज विधायक डॉ एम पी आर्य, डॉक्टर गोपाल सरन, डॉक्टर आशुतोष गंगवार, डॉक्टर मीनाक्षी गंगवार, डॉ बेगराज, डॉ आलोक, डॉ अकरम सहित नगर के अनेक डॉक्टर मौजूद रहे।