मदरसा गरीब नवाज अल्पसंख्यक शिक्षा संस्थान में धूमधाम से मनाया गया 78 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

कुशीनगर विकाश खण्ड खड्डा क्षेत्र अंतर्गत मदरसा गरीब नवाज अल्पसंख्यक शिक्षा संस्थान कटाई भरपूरवा कचहरी टोला के सेहन में 78 वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया स्कूल के संचालक जनाब एनुल्लाह उर्फ भुट्टु ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया इसके बाद बच्चों के द्वारा राष्ट्रीय गान व नातिया कलाम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए बच्चो ने देशभक्ति के अनेको प्रोग्राम प्रस्तुत किये-इसके उपरांत कार्यक्रम में प्रतिभा करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया गया - कार्यक्रम में स्कूल संस्थापक एनुल्लाह अंसारी मदरसे के उलेमा मौलाना रहीमुल्लाह कादरी इसरायल अंसारी अजीमुल्ला रब्बुल अंसारी हाफिज इरशाद मौलाना अदालत अशरफ अली सहित समस्त अध्यापक मौजूद रहे