हरदोई में जल निगम विभाग ने मूंगफली की फसल पर चलवाई जेसीबी, किसानों की जमीन पर जबरिया बना रहे टंकी, डीएम से शिकायत

हरदोई। शनिवार को किसान डीएम दफ्तर पहुंचे और जल निगम के अधिकारी और कर्मचारियों पर जबरन उनकी जमीन कब्जा कर टंकी बनवाए जाने का आरोप लगाया। किसानों ने आरोप लगाया कि उनकी मूंगफली की फसल को नष्ट कर कर जेसीबी से नींव खुदवाई जा रही है, जबकि ग्राम समाज की काफी जमीन खाली पड़ी है, उस पर टंकी नहीं बनवाई जा रही। उनकी जमीनों को जबरन प्रशासन हथियाना चाहता है।

बताते चलें कि गोपामऊ के सिरसा ग्राम से आए लाखन, कालीचरण, करनलाल, विनय कुमार ने जिलाधिकारी को संबोधित एक शिकायती पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी जमीन पर जल निगम विभाग जबरन पानी की टंकी बना रहा है। पीड़ितों की खेत भूमिधरी नंबर है, तहसील स्तर से बार-बार माप में पीड़ितों के खेत की स्थिति सही पाई गई, बावजूद इसके जल निगम जबरन उनके खेतों पर कब्जा करना चाहता है।

किसानों ने बताया कि जल निगम के कर्मचारी जेसीबी लेकर अचानक उनके खेत पर पहुंच गए और वहां लगी मूंगफली की फसलों को नष्ट कर दिया। वहां नींव खोदनी शुरू कर दी। किसानों ने जिलाधिकारी से शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उनके खेत पर जबरन टंकी का निर्माण रुकवाया जाए। वहीं इस मामले में जल निगम के कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हैं।