धोखाधड़ी से जमीन का बैनामा कराने का आरोप: पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार।

डीडीयू नगर : चन्दौली जनपद के पीडीडीयू नगर तहसील में शनिवार को एक व्यक्ति ने एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है। कुरहना गांव निवासी अनुराधा चौबे ने बताया कि वह अपने दो भाइयों के साथ मिलकर कुरहना गांव में कुछ बीघा जमीन के मालिक हैं। तीनों भाइयों ने आपसी सहमति से पैसे की जरूरत के चलते अपनी सात बिस्वा जमीन बेचने का निर्णय लिया। लेकिन, जमीन खरीदने वाले व्यक्ति ने धोखाधड़ी करते हुए सात बिस्वा से अधिक जमीन का बैनामा करा लिया है।

अनुराधा चौबे का आरोप है कि उन्होंने इस संदर्भ में कई बार तहसील का चक्कर लगाया, लेकिन उनकी शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। वे अब जिला प्रशासन से मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग कर रहे हैं। अनुराधा ने कहा कि उनकी जमीन के संबंध में उचित कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि न्याय मिल सके।