फिरोज़पुर मंडल में ट्रेन नंबर 12472 स्वराज एक्सप्रेस ट्रेन में क्या हुआ

फिरोज़पुर मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू के निर्देशानुसार वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने शुक्रवार को रेलगाड़ी संख्या 12472 स्वराज एक्सप्रेस में अघोषित निरीक्षण किया। उनके साथ वाणिज्य निरीक्षक/कैटरिंग रमाकांत सिंह, वाणिज्य निरीक्षक/जम्मू तवी पसवीर, 4 टिकट चेकिंग स्टाफ एवं आरपीएफ के एक जवान थे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने पूरी ट्रेन के वातानुकुलित एवं स्लीपर कोचों की गहन टिकट जाँच की इसके अलावा उन्होंने आईआरसीटीसी/ नार्थ जोन के अपर महाप्रबंधक राजेश कुमार के साथ संयुक्त रूप से पैंट्रीकार का विस्तृत निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान पैंट्रीकार में कुछ अनियमितता पाई गई। पैंट्रीकार में खान-पान बनाने हेतु डिब्बाबंद खाद्य सामग्री के बदले खुले हुए लूज खाद्य सामग्री का उपयोग किया जा रहा था। लूज खाद्य सामग्री में चाय पत्ती तथा मसाले उपयोग किए जा रहे थे। पैंट्रीकार के मैनेजर की काउंसलिंग की गई जिससे वह भविष्य में लूज खाद्य सामग्री का उपयोग ना करें। आईआरसीटीसी के नियमों के तहत पैंट्रीकार लाइसेंसी के विरुद्ध उचित दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

मुख्यालय विशेष टिकट चेकिंग अभियान के अंतर्गत उन्होंने टिकट चेकिंग स्टाफ के साथ स्वराज एक्सप्रेस ट्रेन के वातानुकुलित,स्लीपर एवं जनरल कोचों में गहन टिकट जाँच की। बिना टिकट और अनियमित यात्रा करते हुए 42 रेलयात्रियों से 21 हजार रूपये से अधिक जुर्माना वसूला गया। जाँच के दौरान ट्रेन में 4 अनाधिकृत विक्रेता पकड़े गए। उनके विरुद्ध आगामी दंडात्मक कार्रवाई करने हेतु रेलवे अधिनियम की धारा 144 के तहत आरपीएफ को सुपुर्द कर दिया गया। उन्होंने रेलयात्रियों से अपील किया कि वे रेलयात्रा के दौरान अनाधिकृत वेंडरों से कुछ भी नहीं खरीदें।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने रेलयात्रियों से अपील किया कि वे वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें,साथ ही अनारक्षित टिकट धारक रेल यात्री आरक्षित कोच में सफ़र ना करें।