विकास खण्ड स्तरीय खरीफ गोष्ठी में किसानों को मिली मिनी बीज किट

किसानों को आईपीएम तकनीक के प्रयोग पर दिया गया जोर

खजुहा/फतेहपुर।नेशनल मिशन आन एग्रीकल्चर एक्स्टेंशन एण्ड टेक्नोलाॅजी(आत्मा)योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय खरीफ गोष्ठी/कृषक प्रशिक्षण का आयोजन कृषि विभाग फतेहपुर द्वारा खजुहा ब्लाक परिसर मे बुधवार को किया गया।इस मौके पर चयनित किसानों को दलहन,तिलहन और मोटे अनाजों के बीज का वितरण किया गया।प्रगतिशील किसान बजरंग सिंह,रामकरन ,रायचन्द्र उत्तम ने किसानों को फल ,सब्जी,दलहन और हल्दी की खेती की विस्तृत जानकारी दी।वहीं एसडीएईओ अन्वेषा देव ने कृषि विभाग की योजनाओं और बीज वितरण की जानकारी देते हुए एकीकृत कीट प्रबन्धन तकनीक के अन्तर्गत यलो, ब्लू,व्हाइट ट्रैप का प्रयोग,सोलर ट्रेप और फेरोमेन ट्रेप का प्रयोग कर रासायनिक कीटनाशकों के प्रयोग के बिना कीट नियंत्रण के उपाय बताए।वहीं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नागेन्द्र उत्तम ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों का आह्वान कर विभाग के अधिकारियों को और बेहतर तरीके से योजनाओं को किसानों तक पहुचाने पर जोर दिया।औषधीय व सगन्ध खेती की जानकारी देते हुए सलाहकार अमित कुमार श्रीवास्तव ने किसानों को अश्वगंधा,तुलसी,कालमेघ,पामरोजा,खस,कैमोमाइल की खेती की बारिकियाॅ बताई और वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग पर जोर दिया।कृषि विभाग के कर्मचारियों में राजकीय बीज भण्डार प्रभारी रवि कुमार,महेन्द्र कुमार,जितेन्द्र कुमार ,मातादीन,रविन्द्र कुमार ,नितिन उमराव,रंजीत कनौजिया,प्रवीन कुमार आदि ने किसानों का पंजीकरण कर अपना परिचय किसानों को दिया।इस मौके पर क्षेत्र के तमाम प्रगतिशील और महिला किसानों ने सक्रिय रूप से गोष्ठी में भाग लेते हुए मिनी बीज कीट प्राप्त की।